
एजेन्सी/ मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे अनंत अंबानी एक बार फिर से वजन के कारण सुर्खियों में है लेकिन इस बार वह सकारात्मक वजह से सुर्खियां बने हैं। सामने आई अनंत की नई तस्वीर दरअसल अनंत की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पहले से काफी पतले और फिट लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनंत ने 10, 20 नहीं बल्कि पूरे 70 किलोग्राम वजन घटाया है। अपने इस नए लुक के साथ एक बार फिर से अनंत सोशल मीडिया पर छा गए हैं। सोमनाथ मंदिर में पूजा करते अनंत शनिवार को अनंत ने गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए और पूजा की। इसी दौरान उनकी नई तस्वीर सामने आई है। अनंत इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के मैचों में वीआईपी श्रेणी के दर्शक हैं। अमेरिका से आया अनंत का ट्रेनर बताया जाता है कि उन्होंने ट्रेनिंग पर काफी समय बिताया है। साथ ही जामनगर में रिलायंस की ओर से आयोजित कई मैराथन का हिस्सा भी बने हैं। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के एक फिटनेस ट्रेनर ने अनंत का वजन कम करने में काफी मदद की है। एक बीमारी से पीड़ित अनंत मुकेश और टीना अंबानी के तीन बच्चे हैं जिनमें अनंत सबसे बड़े हैं। इसके बाद एक बेटा आकाश और बेटी ईशा है। बताते हैं कि अनंत एक तरह की बीमारी जिसका नाम हाइपोथायरॉयडिज्म नामक बीमारी है। इस बीमारी में मरीज जो कुछ भी खाता है, उससे उसका वजन बढ़ जाता है। साथ ही शरीर में मौजूद पानी की वजह से वह फूलने लगता है। इस पानी की वजह से मरीज का चेहरा और उसकी त्वचा भी फूल जाती है।