उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी के सीएम को किया लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सम्मानित
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से सम्मानित किया गया। क्या आप जानते हैं क्यों?
विश्व गौरैया दिवस के मौके पर सीएम अखिलेश को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें सबसे ज्यादा ‘बर्ड वॉचिंग’ के लिए मिला।
गौरैया दिवस के मौके पर सीएम अखिलेश ने लामार्टिनियर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गौरैया से संबंधित पुस्तक व फिल्म (सीडी) का विमोचन भी किया गया। गौरैया से ही संबंधित फर्स्ट डे स्टैंप कवर का अनावरण भी किया।
बता दें कि सीएम अखिलेश ने बीते दिसंबर आगरा में इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया था। इस फेस्टिवल के पीछे उनका मकसद उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘बर्ड वॉचिंग डेस्टिनेशन’ के तौर पर स्थापित करना था।
सीएम अखिलेश का मानना है कि टीवी और वाट्सएप पर लगे रहने में उतनी खुशी नहीं मिलती जितनी चिड़ियों को देखकर मिलती है।