कुलगाम में सुरक्षाबल-आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के कुलगाम जिले में बीते बुधवार दोपहर से शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज भी जारी है। उक्त एनकाउंटर फिलहाल यारीपोरा के बाडीमर्ग में चल रहा है। यहां 2-3 आतंकी छिपे होने की संभावना है। मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई है। वहीं इलाके में देर रात लाइट लगाई गई है, जिससे उजाला बना रहे और आतंकी अंधेरे का फायदा उठा भाग न सकें।
जानकारी दें कि, बीते बुधवार से कुलगाम जिले के यारीपोरा के बादीमर्ग गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर है कि, सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। लेकिन जैसे ही वे इक संदिग्ध स्थान की तरफ बढ़े तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी।
इस भयंकर फायरिंग के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने घेरे में ले लिया गया है। यह एनकाउंटर सेब के एक बाग में चल रही है और सुरक्षाबलों ने फिलहाल यहां सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। स्थिति पर मजबूती के साथ कंट्रोल करने के लिए और भी जवानों को भी लगाया जा रहा है। देखा जाए तो बीते नवंबर महीने में कश्मीर घाटी का यह 9वां एनकाउंटर है। वहीं, नॉर्थ कश्मीर में पिछले 8 दिनों में यह छठी मुठभेड़ दर्ज हुई है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है। इससे भी पहले बीते 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था।
जानकारी दें कि, बीते तीन सालों में सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में घातक हमलों के बाद इस साल आतंकवादी गतिविधियां जम्मू क्षेत्र के छह अन्य जिलों में फैल गईं, जिनके कारण 18 सुरक्षाकर्मियों और 13 आतंकवादियों समेत 44 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजौरी और पुंछ के पीर पंजाल जिलों में हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस साल 2024 में आतंकवादी गतिविधियों में काफी गिरावट देखी गई है, लेकिन फिर अप्रैल-मई से रियासी, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, उधमपुर और जम्मू में हुईं सिलसिलेवार घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता पैदा कर दी है।