टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक, जानें देशभर में कैसा रहेगा आज मौसम

नई दिल्ली: देश के ऊंचे पवर्तीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। सर्दी के मौसम ने दस्‍तक दे दी है और मिनिमम तथा मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर में गिरावट भी देखी जा रही है। सुबह और शाम के समय एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही है। तो वहीं, हाईवे पर कोहरे की चादर बिछ गई है। बता दें, रात के वक्त लोगों ने एयर कंडीशनर (AC) बंद कर दिए हैं तथा पंखे की स्पीड कम कर दी है। हालांकि, अभी भी इतनी ठंड नहीं पड़ रही है कि भारी कंबल ओढ़ना पड़े।

पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने कश्मीर के कई इलाकों में जल्द ही बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो आज कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी की वजह से निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ जाएगी। उत्तर प्रदेश में पूर्वी हवाओं का असर कम हो गया है, जिस वजह से मौसम में सुधार हुआ है। आसमान साफ ​​है तथा रात के तापमान में गिरावट आई है।

उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। आज सुबह यूपी में हल्का कोहरा तथा धुंध छाई रहेगी। आसमान साफ ​​रहेगा तथा धूप खिलने की उम्मीद है। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग का अलर्ट
दिल्‍ली के मौसम को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि गुरुवार 14 नवंबर 2024 को दिल्‍ली तथा आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया है। ऐसे में विजिबिलिटी के कम रहने के आसार हैं और इससे ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पर असर पड़ सकता है, लिहाजा आमलोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की भी जरूरत है। घने कोहरे के कारण एयर के साथ ही ट्रेन सर्विसेज के प्रभावित होने की भी आशंका है।

Related Articles

Back to top button