छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर किया हमला

सक्ती : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए सियासी विवाद तेज हो गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कल से शुरू हुई धान खरीदी की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सक्ती में धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया और जमीनी हकीकत को देखा, जिसके बाद उन्होंने सरकार की पोल खोलते हुए कड़ी आलोचना की।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सक्ती के कई धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि जहां खरीदी की शुरुआत होनी थी, वहां ना तो कोई उचित व्यवस्था थी और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित थे। महंत ने इसे लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और सरकार केवल जनता को धोखा दे रही है।

महंत ने कहा, “कांग्रेस पार्टी सरकार की इस नाकामी को बर्दाश्त नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जहां-जहां भी खरीदी के दावे किए जा रहे हैं, वहां जमीनी हकीकत कुछ और ही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है और जनता को बेवकूफ बना रही है

Related Articles

Back to top button