झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: PM मोदी ने जताया शोक, मृत शिशुओं के माता-पिता को 5-5 लाख रुपए की सहायता
झांसी: जहां बीते शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में भयंकर आग लगने से कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना दुख जताया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना में मरने वाले नवजात शिशुओं के माता-पिता को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जा रही है।
आज इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”
जानकारी दें कि, इस घटना की जानकारी लेने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहीं ब्रजेश पाठक ने यहां कहा कि, बीते फरवरी में यहां फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था। वहीं जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी। ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई, इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। नवजात शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की…
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2024
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि, “स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। फिलहाल 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है, 7 की पहचान हो गई है, 3 की पहचान अभी बाकी है। यदि आवश्यक हुआ तो डीएनए परीक्षण किया जाएगा। प्रथम दृष्टया यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। हम लापता नवजात शिशुओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर स्थापित करेंगे। मैं स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और हम प्रभावित परिवार के साथ हैं।”
वहीं हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दुख जताते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने आज कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद ही दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। आग का कारण ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला ही बनता है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर जरुरी दंडात्मक कार्रवाई हो।
जानकारी दें कि। दिर रात झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया था कि अस्पताल की नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में दस बजकर 45 मिनट पर संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। BURX NICU के बाहरी हिस्से में मौजूद सभी बच्चों को और अंदर मौजूद कुछ बच्चों को निकाल लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में झुलसे बच्चों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।