आज से खुले सबरीमाला मंदिर के कपाट, सुरक्षा के सभी इंतजाम
पथनमथिट्टा: पुरी दुनिया में भारत का सबरीमाला मंदिर काफी प्रसिद्ध है। वहीं इसके भक्त भी मंदिर के दर्शन करने का बेसब्री से राह देखते हैं। ऐसे में अब भक्तों का इंतजार खत्म हो रहा है। सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर आज खोला जाएगा। वहीं भक्तों को दोपहर 1 बजे से पहाड़ी पर चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इसका साथ ही आज यानी शनिवार को सुबह 3 बजे से दर्शन की अनुमति होगी।वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा सीजन की शुरुआत के साथ, सबरीमाला में अयप्पा मंदिर भक्तों के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए तैयार है।निवर्तमान मेलसंथी (मुख्य पुजारी) पी।एन। महेश नंबूथिरी बीती शुक्रवार शाम 5 बजे मंदिर का गर्भगृह खोल चुके हैं।
18 घंटे खुलेगा मंदिर
आज से वर्चुअल लाइन प्रत्येक दिन 70,000 तीर्थयात्रियों को प्रवेश स्लॉट सुरक्षित करने की अनुमति होगी, जबकि अतिरिक्त 10,000 स्थान पम्पा, एरुमेली और वाडिपेरियार के काउंटरों पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग के माध्यम से ही इस बार उपलब्ध होंगे। आज से मंदिर को प्रतिदिन 18 घंटे खुला रखा जाएगा।
सुगम एवं सुरक्षित दर्शन के सभी इंतजाम
वहीं केरल पुलिस ने बीते गुरुवार को कहा था कि 16 नवंबर से शुरू हो रही सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुगम एवं सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। पंपा में मंडला-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहिब ने कहा था कि श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के मद्देनजर सभी उपाय किए गए हैं।
साहिब ने पंपा, सन्निधानम और निलक्कल में अधिकारियों के साथ चर्चा की और कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को सन्निधानम में सुगम और सुरक्षित दर्शन का अनुभव कराने में मदद करना है। पुलिस प्रमुख ने कहा था कि, ‘‘सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान पुलिस की भूमिका सिर्फ कर्तव्य पूरा करना नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है।”
इसके साथ ही राजस्व विभाग ने सन्निधानम, निलक्कल और पम्पा में आपातकालीन परिचालन केंद्र खोल दिये हैं। ये केंद्र यहां 299 कर्मियों को तैनात करेंगे, जिनमें सन्निधानम में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पम्पा में 144 कर्मचारी और निलाक्कल में 160 कर्मचारी भी शामिल होंगे।
वहीं, हवाई मार्ग से सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ‘एडाथावलम’ (ठहराव बिंदु) स्थापित किया गया है। राज्य के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने इस सुविधा का बीते गुरुवार को ही उद्घाटन किया था। मंत्री ने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुविधाजनक तीर्थयात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की हैं।