फतेहपुर सीकरी के बहुरेंगे दिन, रोशन होंगे गांव
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के बहाने ही सही सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दिया है। दरअसल कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने क्षेत्र के गांवों के विद्युतीकरण के लिए 169 करोड़ रुपये सहित कई कार्यों को मंजूरी दी है। कैबिनेट मंत्री सिंह ने आईपीएन को बताया ‘‘क्षेत्र की जनता की बिजली संबंधी बहुत समस्याएं हैं। इन समस्याओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने सीकरी संसदीय क्षेत्र के लिए 169 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए। इससे 282 अविद्युतीकृत मजरे और 2196 आंशिक विद्युतीकृत मजरों में विद्युतिकरण कराया जाएगा। इससे पहले विभिन्न गांवों में 232.० लाख रुपये की लागत से कार्य कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीकरी की पांचों विधानसभाओं की जरूरत को देखते हुए 25 केवीए के 2०० ट्रांसफार्मर 63 केवीए के 25० ट्रांसफार्मर 1०० केवीए के 5० ट्रांसफार्मर और 25० केवीए के 25 ट्रांसफार्मर की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी गई। उन्होंने उ.प्र. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को निर्देश दिया जिसके बाद आगरा में आंकलन तैयार हो चुका है। एक सप्ताह में इन उपकरणों के लिए स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद जहां जरूरत होगी ट्रांसफार्मर रखा दिया जाएगा। सिंह ने बताया ‘‘इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 78० लाख रुपये के कार्यों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इनमें हिंगोटखेड़िया से ग्राम इकतरा तक 11 केवीए लाइन नौनी फीडर का दो भागों में विभाजन कागारौल टाउन खेरागढ़ पर 4०० केवीए के जर्जर तारों को बदलना ग्राम डाडा नरीपुरा कंचनपुर घुसियाना व अन्य नलकूपों के संयोजन के लिए 11 केवीए फीडर का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं।’’