दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, इन राज्यों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गई थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग 500 तक पहुंच गया था, जिसे ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक साफ तौर पर इसका असर देखने को मिल रहा।
आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का असर देखा गया। बता दें, नोएडा की हवा 384 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, फरीदाबाद में 320 एक्यूआई को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद तथा गुरुग्राम में 400 और 446 के एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ स्थितियों का सामना करना पड़ा। साथ ही अब मौसम विभाग ने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है। साथ ही साथ कोहरे तथा जहरीली हवा के कारण दिल्ली में विमान संचालन को बाधित कर दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर विमानों में देरी हो रही है। दिल्ली के साथ ही उत्तर भापरत के अन्य राज्य उत्र प्रदेश उत्तराखंड में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गय़ा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक ऐसे ही कोहरा छाया रहेगा।
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का खतरा
दिल्ली प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकारी दफ्तरों के समय में भी बदलाव किए गए हैं। राज्य में एमसीडी के दफ्तरों में सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे तक काम किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक काम करेंगे। बता दें कि राज्य में 18 नवंबर से ग्रेप 4 लागू किया गया था। जिसके बाद 9वीं कक्षा तक स्कूलों को ऑनलाइन चलाने को कहा गया है। इसके अलावा डीजल जेनरेटर, निमार्ण कार्य जैसी चीजों पर भी रोक लगा दी गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज 19 नवंबर को दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी है। राज्य में बच्चों, दिल व सांस संबंधित मरीजों, बुजुर्गों, व अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।