व्यापार

खुशी में बदली शेयर बाजार में जारी निराशा; सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के पार पहुंचा

नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी निराशा आज खुशी में बदल गए। 7 हफ्ते में 50 लाख करोड़ से अधिक की रकम गंवा चुके निवेशकों के चेहरे में खुशी की लहर लौट आई। मंगलवार, 19 नवंबर को शेयर बाजारमें रौनक लौट आई और सेंसेक्स 800 अंकों की ऊंची छलांग के साथ 78000 को पार गया गया। स्टॉक मार्केट ने मजबूत ओपनिंग ने निवेशकों के लिए मंगलवार को मंगलयमय कर दिया

प्री ओपनिंग में ही बाजार हरे निशान के साथ तेजी से बढ़ने लरगासुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 543।14 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 77,888।60 पर पहुंच गयावहीं निफ्टी भी 172।1 अंक की तेजी के साथ 23625।90 पर ट्रेड कर रहा थादिन चढ़ने के साथ शेयर बाजार में तेजी जारी रही शुरुआत में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं

बीएसई सेंसेक्स 828 अंकों की तेजी के साथ 78000 के लेवल को पार कर गया तो वहीं निफ्टी 249 अंकों की तेजी पर कारोबार कर रहा है 10 बजे तक सेंसेक्स की तेजी +829।80 रुपये को पार कर 78,168।81 अंक पर पहुंच गया निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी दिखीबाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में नहीं था।

Related Articles

Back to top button