सपा ने पुलिस बल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सीसामऊ में वोटर्स को वोट डालने से रोका
कानपुर : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है । मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । सभी पोलिंग बूथ पर तमाम अधिकारी भी जायजा लेने पहुंच रहे हैं । इसी बीच कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया गया है । यह आरोप समाजवादी पार्टी द्वारा लगाया गया है ।
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर ट्वीट किया । जिसमें उन्होंने लिखा कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वार्ड 71 में हमीम कॉलेज पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है । इस ट्वीट के जरिए सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है । साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है ।
बता दें कि अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग जारी है । इन सीटों पर 11 महिलाओं समेत कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं । अबतक मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक मतदान हुए हैं । वहीं सबसे अधिक मतदाता वाले क्षेत्र गाजियाबाद में सबसे कम वोटिंग हुई है ।