उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, राममंदिर में निर्माण कार्य का कर सकते हैं निरीक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 20 नवंबर को मतदान के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे। यहां पर सीएम योगी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। वहीं, रामनगरी में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही सीएम कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है। रामनगरी के अलावा सीएम योगी बलरामपुर जिले का दौरा करेंगे।

सीएम के आगमन की चल रही तैयारियां
बता दें कि आज बुधवार को यूपी की 9 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएगे। सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया। आज मतदान के दिन सीएम योगी रामनगरी में एक घंटा 50 मिनट रहेंगे रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों कर ली है।

सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे। सीएम अयोध्या के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि सीएम योगी रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी व न्यासियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से रामलला के दर्शन के बाद रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को भी परखा जा सकता है।

जानिए सीएम योगी का आज का कार्यक्रम
.आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी
.अयोध्या और बलरामपुर जिलों का दौरा करेंगे सीएम
.दोपहर 2.05 बजे राम कथा पार्क, अयोध्या पहुंचेंगे सीएम
.हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन
.हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के करेंगे दर्शन पूजन
.सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण
.राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण
.3.50 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना
.शाम 4.20 बजे तुलसीपुर, बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम
.4.25 बजे कार द्वारा देवीपाटन मंदिर को जाएंगे सीएम
.4.30 बजे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी
.देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

Related Articles

Back to top button