टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मणिपुर में इनर लाइन परमिट पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली : मणिपुर में इनर लाइन परमिट के नियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को बीरेन सिंह सरकार को नोटिस जारी किया। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका (Petition)में राज्य की आईएलपी प्रणाली को चुनौती दी गई है।

अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मिजोरम के अलावा मणिपुर वह राज्य है, जहां आईएलपी लागू है। इन राज्यों में दौरा करने के लिए बाहरी लोगों या किसी और राज्य के लोगों को अनुमति की जरूरत होती है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीए भट्टी की बेंच ने मणिपुर सरकार को जवाब देने के लिए आठ हफ्ते का समय दिया। यह याचिका आमरा बंगाली नाम के संस्थान ने डाली है।

Related Articles

Back to top button