हल्दी कार्यक्रम से लौट रहे परिवार के साथ हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में देवरानी-जेठानी समेत 4 की मौत
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में आज रात्रि डीसीएम ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद के गांव मचकोली स्थित मंदिर में माता रानी की चाओ चढ़ाने के बाद एक ही परिवार के आठ सदस्य ओटो रिक्शा द्वारा अपने घर के लिए रवाना हुए थे।
रात्रि 8:00 जब श्रद्धालुओं से भरा ओटो जब कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कुंडवल बनारस के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक ने अपना संतुलन खोते हुए ओटो में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतकों में देवरानी राजेंद्री, जेठानी गंगादेवी और बहू राधा बताई जा रही हैं।
इसके अलावा महेंद्री ममता भारती एवं चालक टीकम सिंह गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें राजकीय अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कर दिया गया है इनमें चारों महिलाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के शवों पोस्टमाटर्म हाउस और घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ति परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए रोडजाम कर दिया है।