अभय मोडानी अपहरण और हत्या केस : हीरो बनना चाहता था हत्यारा, फिल्म देखकर बनाई पूरी योजना
एजेन्सी/ हैदराबाद: पंद्रह साल के किशोर अभय मोडानी के हैरतअंगेज तरीके से अपहरण करने और फिर हत्या कर देने का पूरा का पूरा आइडिया फिल्मों से प्रेरित था। यह कहना है हैदराबाद की पुलिस का।
टॉलीवुड फिल्म से ली प्रेरणा…
पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्हें टॉलीवुड (तमिल सिनेमा) की एक फिल्म से अपहरण का आइडिया आया था। 21 साल के मुख्य आरोपी साईं के मुताबिक, उसने दो और दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण और फिरौती का प्लान रचा। वह दसवीं तक पढ़ा है, फिल्म स्टार बनना चाहता था और इस सपने को पूरा करने के लिए उसे पैसा चाहिए था। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर महेंदर रेड्डी ने यह जानकारी दी।
महेंदर रेड्डी के मुताबिक, साईं ने अभय के पड़ोस में काम किया था और वह अभय से पिछले 6 महीनों में जान पहचान भी कर चुका था। अभय के पास आधुनिकतम गैजेट देखकर साई को लगा कि वह पैसे वाले परिवार से ताल्लुक रखता है।
10 करोड़ रुपए की मांग की थी…
अधिकारी ने कहा- अभय ने बड़े आराम से साईं को 16 मार्च को लिफ्ट दी और फिर उसका अपहरण हो गया। वह शोर न मचा दे इसलिए उसके मुंह पर टेप लगा दी गई थी। अभय की दम घुटने से मौत हो गई थी। अपहरणकर्ता फोन के लिए नए सिम कार्ड लेने गए हुए थे। इसके बाद भी उन लोगों ने 10 करोड़ की फिरौती की मांग अभय के पिता राज कुमार से की जोकि कबाड़ की रीसाइकल करने का काम किया करते हैं। इन लोगों ने मोल भाव करके इससे आधी रकम लेकर राजीनामा सा कर लिया था।
10 के छात्र अभय मोडानी की मौत के मामले में तीन युवा लड़के गिरफ्तार किए गए हैं। अभय मोडानी का शव अल्फा होटल के समीप मिला था। उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। छात्र को कथित तौर पर शाहइनायतगंज के इलाके में उसके घर पास से बुधवार को अगवा किया गया था।
फ्रिज के कार्टन में पैक कर दिया था अभय का शरीर
अभय के शरीर को पैक करने के लिए उन्होंने फ्रिज के कार्टन का प्रयोग किया था। सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन के पास उन्होंने उसे छोड़ दिया था। सीसीटीवी कैमरों में इनकी गतिविधियों रिकॉर्ड हो गई थीं। सीसीटीवी फुटेज में अभय एक बाइक पर किसी के साथ जाते दिखा।