उत्तर प्रदेशराज्य

फूलपुर में BJP के दीपक पटेल आगे, सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी दूसरे नंबर पर

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना प्रयागराज की मुंडेरा मंडी में बने एक केंद्र में मतगणना जारी है। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। यहां कुल 23 राउंड में वोट काउंटिंग होने हैं। खबर लिखने तक 14 राउंड की मतगणना हो चुकी है। अब तक के आए रुझानाें के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दीपक पटेल 36705 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। जबकि सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से 6625 मतों से आगे हैं।

सूचना विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दौर की मतगणना में दीपक पटेल को 36705 मिले हैं। जबकि मुजतबा सिद्दीकी को 30080 मत मिले हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह 9204 मतों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजे तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है।

दीपक पटेल पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष और पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं। दीपक मायावती के सरकार में बसपा के टिकट से करछना के विधायक रह चुके हैं। फूलपुर से प्रवीण पटेल विधायक थे, लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद का टिकट मिला। वे यहां से विजयी हुए। इसके बाद से ये सीट रिक्त है। फूलपुर सीट पर अब भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और फूलपुर से पूर्व विधायक मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी टक्कर दे रहे हैं। बहुत ज्यादा वोटों के अंतराल से ये बीजेपी प्रत्याशी से पीछे नहीं है। इस उपचुनाव में 12 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाया है। जिसमें 11 पुरुष उम्मीदवार हैं और 1 महिला उम्मीदवार हैं।

यूपी के नौ सीटों पर हुए उपचुनाव

आधिकारिक बयान के मुताबिक, यूपी के नौ सीटों पर शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। उपचुनाव के दौरान नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी।

Related Articles

Back to top button