दिल्लीराज्य

दिल्ली में बुजुर्गों को दोबारा मिलेंगे 2500 रुपये, AAP का आरोप जेल गए केजरीवाल तो भाजपा ने रोक दी पेंशन

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों की बंद पेंशन दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों की संख्या में 80 हजार की बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे अब पात्र लाभार्थियों की संख्या 5 लाख 30 हजार हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप की दिल्ली सरकार सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस बात उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को पेंशन देने के फैसले को रविवार को कैबिनेट की मंजूरी बाद लागू किया जा रहा है।

‘भाजपा ने रोकी थी बुजुर्गों की पेंशन’

इसके लिए रविवार को दिल्ली सराकर ने पेंशन के लिए आवेदन करने वाले वृद्ध नागरिकों के लिए एक पोर्टल लांच किया। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें पहले ही 10 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आप संयोजक ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन रोकना पाप है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेंशन रोक दी थी, लेकिन अब दोबारा दिल्ली के लोगों को उनका हक मिलेगा।

‘रुकी हुई पेंशन फिर से होगी शुरू’

केजरीवाल ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद मैंने न केवल रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू किया बल्कि 80 हजार नए लाभार्थियों को भी जोड़ा। पूर्व सीएम ने कहा कि नए लाभार्थियों के जुड़ने के साथ ही दिल्ली में पेंशनभोगियों की कुल संख्या लगभग 5.3 लाख हो गई है।

इतनी मिलेगी पेंशन

केजरीवाल ने आगे दावा किया कि पेंशन के तौर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा धनराशि दी जाती है, जिसके तहत 60-69 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपये और 70 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे।

चुनाव से पहले पेंशन फॉर्मूला सफल

गौरतलब है कि यह पेंशन का फॉर्मूला चुनावी राज्यों में काफी कामयाब हुआ है। इसलिए दिल्ली में बुजर्गों की पेंशन को आगामी विधानसभा से जोड़कर देखा जा रहा है। वर्ष 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button