टॉप न्यूज़राजनीति

देवेंद्र फडणवीस को मिलेगी कमान या बिहार फॉर्मूला होगा लागू, भाजपा नेता ने दिए ये संकेत

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जबरदस्त रस्साकशी चल रही है। हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा है। साथ ही महायुति सरकार राज्य में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम वाले अपने पुराने फार्मूले को दोहराने की संभावना भी जताई जा रही है।

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद एवं बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने इशारों में संकेत दिए हैं कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र की कमान मिल सकती है। सोमवार को बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि महाराष्ट्र में जनादेश का सम्मान किया जाएगा। जनादेश बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को मिला है।

मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दबाव की अटकलों को दरकिनार करते हुए सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि किसी के दबाव जैसी कोई बात नहीं है और बीजेपी में किसी के दबाव में आने वाले लोग भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व व शिवसेना और राकां के प्रमुख नेता मिलकर अगले कुछ घंटों में महायुति की सर्वसम्मत सरकार के गठन की घोषणा कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में बिहार पैटर्न
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम के लिए बिहार पैटर्न अपनाया जाना चाहिए। बिहार में कम सीटें होने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया। महाराष्ट्र में भी ऐसी ही नजीर पेश करके संजय राउत जैसे नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। राउत कहते हैं कि बीजेपी सिर्फ सहयोगियों का इस्तेमाल करती है। इसलिए नीतीश की तर्ज पर शिंदे को सीएम बनाकर राउत को बता देना चाहिए कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करती है।

हरियाणा पैटर्न भी चर्चा में
इधर शिवसेना हरियाणा पैटर्न का भी हवाला दे रही है। शिंदे गुट के नेता भरत गोगावले ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर दल के कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि मुख्यमंत्री उनके दल से होना चाहिए। इसलिए मैं भी चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

शिवसेना का तर्क है कि 6 महीने पहले बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा का चुनाव पार्टी के तत्कालीन गृह मंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ा था। चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी ने सैनी को सीएम बना दिया। इसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव सीएम शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था। ऐसे में शिंदे की ही सीएम बनाया जाना चाहिए।

अजित पवार का सेफ गेम
इस पूरे मामले में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सेफ गेम खेलती नजर आ रही है। सूत्रों का दावा है कि एनसीपी ने मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अपनी सहमति दे दी है।

Related Articles

Back to top button