दिल्लीराज्य

मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली 2 छात्रों की जान

मुंबई: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सोमवार को भीषण कार हादसा हुआ है। विलेपार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र घायल हुए है। इस हादसे में मृत युवकों की पहचान जलज धीर (18) और सार्थक कौशिक (18) के रूप में हुई है। कार में सवार अन्य दो युवक साहिल मेंढ़ा (18) व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दाेनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय कार की स्पीड 120 से 150 किमी प्रति घंटा थी। कार चालक के नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि कथित तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 4.30 बजे विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 18 वर्षीय दो छात्रों की मौत हो गई। पीड़ित बांद्रा से गोरेगांव जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि आगे की सीट पर बैठे 18 साल के दो दोस्त जेडन जिमी और साहिल मेंडा घायल हुए बैठे थे। हादसे के समय साहिल मेंडा कार चला रहा था। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी बताया कि हादसे के समय कार चला रहे आरोपी ने दावा किया है कि उसने शराब नहीं पी थी। हालांकि आराेपी के खून के सैम्पल जांच के लिए भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी साहिल ने दावा किया है कि एक्सप्रेसवे से जाना है या विलेपार्ले सर्विस रोड पर मुड़ना है, इसको बात को लेकर भ्रम के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के पास से वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है।

Related Articles

Back to top button