चंडीगढ़ : पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। राज्य सरकार ने आगामी फरवरी और मार्च में होने वाली 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि परीक्षा से पहले किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को बाल देखभाल अवकाश और विदेश यात्रा अवकाश नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय परीक्षाओं की तैयारी को लेकर पूरी गंभीरता से लिया गया है ताकि कोई भी कर्मचारी इस महत्वपूर्ण समय में अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त न हो पाए।
शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को यह आदेश दिया गया है कि वे अपनी छुट्टियां रद्द कर दें और परीक्षा की प्रक्रिया में पूरी तरह से योगदान दें। यह कदम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि परीक्षा की सभी तैयारियां समय पर और बिना किसी विघ्न के पूरी हों।