
बिजनौर : संभल में हालिया हिंसा को लेकर बिजनौर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जुम्मे की नमाज के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। एसपी सिटी, एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने खुद नगर में पैदल गश्त की और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुम्मे की नमाज को लेकर किसी भी तरह की असमाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।