अगर दिखे ये सपने तो समझें, कुछ ही दिनों में होने वाली है मौत
एजेन्सी/ मौत को लेकर दुनिया भर के सभी धर्मग्रंथों में बहुत कुछ लिखा गया है। पवित्र हिंदू महाकाव्य रामायण में भी ऐसे ही कुछ संकेतों का वर्णन किया गया है जिनसे मृत्यु का पूर्वाभास होता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये संकेत और कैसे आने वाली मौत से बचा जा सकता है-
रामायण के अनुसार राम को अपने पिता दशरथ की मृत्यु का पूर्वाभास स्वप्न में हो गया था। उन्होंने दशरथ को स्वप्न में दक्षिण दिशा में जाते हुए देखा था। इसी प्रकार उनके भाई भरत ने भी अपने पिता को गोबर में नहाते देखा था। इसके अलावा उन्हें अपने पिता के चारों तरफ काले कपड़े पहनी महिलाएं दिखी थीं जो मृत्यु का पूर्वाभास ही था।
सुंदरकांड में भी ऐसा ही एक वर्णन आया है। सीता की देखभाल करने वाली राक्षसी त्रिजटा को स्वप्न में रावण के दसों सिर और बीसों भुजाएं खंडित दिखी थी तथा वह गधे पर उल्टा बैठ कर दक्षिण दिशा की ओर जा रहा था।
इसी तरह कई अन्य स्वप्न भी हैं जो मृत्यु का पूर्वाभास देते हैं। ये स्वप्न इस प्रकार हैं-
यदि कोई स्त्री स्वप्न में खुद को संभोग करते देखे तो समझ लेना चाहिए कि शीघ्र ही उसकी मृत्यु होने वाली है।
अगर कोई व्यक्ति खुद को तेल की मालिश करते या गधे पर सवार देखे तो मानना चाहिए कि उसकी शीघ्र ही मृत्यु का योग बन चुका है।
यदि किसी व्यक्ति को लगातार रात को भूत स्वप्न में आकर डराते रहे तो अगले एक वर्ष के अंदर उसकी मृत्यु को निश्चित मानना चाहिए।