धनुष के लीगल नोटिस का नयनतारा के वकील ने भी दिया जवाब
मुंबई : साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर धनुष के बीच इन दिनों नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल को लेकर विवाद छिड़ा है। कुछ दिन पहले नयनतारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर धनुष के खिलाफ भड़ास निकाली थी। धनुष ने नयनतारा और उनके पति को लीगल नोटिस भेजा था। धनुष का आरोप है कि नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने डॉक्यूमेंट्री में उनकी बिना इजाजत के फिल्म नानुम राउडी धान के बिहाइंड द सीन का इस्तेमाल किया है। अब नयनतारा और विग्नेश के वकील ने लीगल नोटिस पर रिएक्ट किया है।
एक खास बातचीत में नयनतारा और विग्नेश के वकील राहुल धवन ने बताया कि उन्होंने धनुष की नोटिस का जवाब, उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर ही दिया है। धवन ने बताया कि उन्होंने अपने नोटिस में कहा, “हमने जवाब में कहा है कि कोई भी उल्लंघन नहीं किया गया है क्योंकि डॉक्यूमेंट्री में जो बिहाइंड द सीन इस्तेमाल किए गए हैं, वो फिल्म के नहीं हैं। वो क्लिप उनकी पर्सनल लाइब्रेरी की है। इसलिए कोई भी उल्लंघन नहीं हुआ है।” राहुल धवन ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई मद्रास हाई कोर्ट में सोमवार को हो सकती है।
बता दें, ये विवाद उस वक्त खबरों में आया जब नयनतारा ने धनुष के खिलाफ एक लंबा इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा। नयनतारा ने इस पोस्ट में आरोप लगाया था कि धनुष ने उनको 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। ये नोटिस धनुष ने डॉक्यूमेंट्री में नानुम राउडी धान के बिहाइंड द सीन के तीन सेकेंड के क्लिप के इस्तेमाल पर भेजा था। नयनतारा ने इस पोस्ट में साफ किया था कि फिल्म में जो क्लिप इस्तेमाल की गई है वो उनके पर्सनल फोन से बनाई गई थी।
नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल डॉक्यूमेंट्री की बात करें तो यह 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह डॉक्यूमेंट्री नयनतारा के निजी जीवन और करियर में उनके संघर्षों के बारे में है। फिल्म में नयनतारा की शादी पर भी बात की गई है।