राज्यराष्ट्रीय

पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री बोले- बर्दाश्त नहीं धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जा

झांसी : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा लगातार जारी है. यात्रा झांसी के बरुआसागर तक पहुंच चुकी है. यहां विश्राम के बाद यात्रा ओरछा तिगैला की तरफ बढ़ गई. यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री लगातार जातिगत भेदभाव मिटाने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही हिंदू राष्ट्र की मांग पर जंसमर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो विरोध कर रहा है वह गलत है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर प्रदर्शन करने की जरूरत ही नहीं है. जो है उसको स्वीकार करना चाहिए. कानून जो भी बनेगा, संसद जो भी निर्णय लेगी वह सबके हित में लेगी. संसद में जो लोग बैठे हैं वह जनता के चुने हुए सांसद हैं. वह जो भी निर्णय लेंगे, वह देशहित में होगा.

शास्त्री ने कहा कि हमारी तो यही प्रार्थना है कि देश में दंगे की स्थिति ना बने. हमें नहीं लगता कि सड़क पर प्रदर्शन करने का कदम जायज है. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को घबराने की आवश्यकता नहीं है. किसी के भी धार्मिक स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. लेकिन, अवैध कब्जों पर कार्रवाई जरुरी होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button