रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को, आवापल्ली थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को तथा जांगला थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल ने तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू के जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है तथा इनके पास से पांच किलोग्राम टिफिन बम और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा पूनेम ऊर्फ हड़मा (40) जगरगुंडा एरिया कमेटी का सदस्य है। उस पर दो लाख रुपए का इनाम है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जिला बल और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को पुतकेल और चाटलापल्ली गांव की ओर रवाना किया गया था। अभियान के दौरान पुतकेल गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, बैटरी, तार तथा अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक अन्य कार्रवाई में जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लुमपारा गांव के करीब पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया तथा इनके पास से विस्फोटक और प्रचार सामग्री बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।