टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

दिल्ली मर्डर केस में नया खुलासा: माता-पिता और बहन की हत्या करने वाला बेटा ही निकला कातिल

नई दिल्ली: दिल्ली के नेब सराय इलाके में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस बेटे ने अपने माता-पिता और बहन के मर्डर की सूचना पुलिस को दी थी, अब वही हत्या का आरोपी निकला। बुधवार सुबह, राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता के शव उनके घर में मिले। तीनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी, 20 वर्षीय अर्जुन, ने प्रॉपर्टी विवाद और परिवार के साथ खटास भरे रिश्तों के कारण यह घिनौना अपराध किया। अर्जुन ने अपने पिता से नाराज होकर यह कदम उठाया, क्योंकि पिता अपनी प्रॉपर्टी बहन के नाम करने वाले थे।

घटना का खुलासा
पुलिस को सुबह 5:30 बजे अर्जुन ने फोन कर बताया कि वह सुबह की सैर से लौटकर आया तो उसने अपने माता-पिता और बहन को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को जांच के लिए बुलाया। घर में चोरी या लूट के कोई सबूत नहीं मिले।

पूछताछ के दौरान अर्जुन के बयान विरोधाभासी पाए गए। गहन जांच और सख्त पूछताछ में अर्जुन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि परिवार के साथ तनावपूर्ण रिश्तों और पिता द्वारा बार-बार डांटे जाने के कारण उसने यह अपराध किया।

पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, अर्जुन अपने पिता से नाराज था, जो अक्सर उसकी पढ़ाई और दिनचर्या को लेकर उसे फटकारते थे। अर्जुन को यह भी बुरा लगा कि उसके माता-पिता उसकी बहन को ज्यादा पसंद करते थे।

पुलिस के मुताबिक, 4 दिसंबर को अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के दिन अर्जुन ने परिवार के सो जाने के बाद घर में रखे चाकू से तीनों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने सुबह सैर पर जाने का नाटक किया ताकि खुद को निर्दोष साबित कर सके।

अर्जुन का बैकग्राउंड
अर्जुन दिल्ली विश्वविद्यालय का दूसरा वर्ष का छात्र है और एक प्रशिक्षित मुक्केबाज है। उसने दिल्ली राज्य का प्रतिनिधित्व किया है और एक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीता है।

आगे की कार्रवाई
अर्जुन को पुलिस हिरासत में लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस अर्जुन के मानसिक स्वास्थ्य और हत्या की योजना के पीछे की और वजहों की भी पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button