व्यापार
2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी : इक्रा
एजेन्सी/ नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो जाएगी। इक्रा ने कहा कि सातवें वेतन आयोग तथा वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) सिफारिशों के क्रियान्वयन से घरेलू उपभोग मांग बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़ेगी।
एजेंसी ने अपने वृहद आर्थिक अपडेट में कहा कि मौजूदा परियोजना पाइपलाइन मजबूत है, लेकिन कार्य शुरू करने की घोषणाएं पीछे हैं। क्यांकि कुछ क्षेत्रें में क्षमता का कम इस्तेमाल हो रहा है।
इक्रा ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों तथा रक्षा सेवाओं के लिए ओआरओपी योजना के अलावा ग्रामीण मांग बढ़ने से अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ेगी।