बैडमिंटन : सिंधु सायना श्रीकांत इंडिया ग्रां प्री सेमीफाइनल में गुट्टा-पोनप्पा की हार (लीड-1)
लखनऊ 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को इंडिया ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। पुरुष एकल में के. श्रीकांत भी अंतिम-4 दौर में पहुंच गए हैं लेकिन महिला युगल में ज्वाला गुप्ता और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष जोड़ी को हार मिली।
टूर्नामेंट की पहली वरीय सायना ने क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया की बेलाट्रिक्स मानुपुत्री को 21-15 21-15 से से हराया। विश्व की नौवीं वरीय सायना और टूर्नामेंट की पांचवीं वरीय बेलाट्रिक्स के बीच यह चौथी भिड़ंत थी और हर बार सायना की जीत हुई है।
अगले दौर मे सायना का सामना चीन की जुआन डेंग के साथ होगा। डेंग ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जिंग यी ती को 21-15 21-17 से हराया।
विश्व की 11वीं वरीय खिलाड़ी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की हेरा देसी को 21-11 21-13 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला। सातवीं वरीय हेरा और टूर्नामेंट की दूसरी और सिंधु के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। दोनों मौकों पर सिंधु को जीत मिली है।
अगले दौर में सिंधु का सामना टूर्नामेंट की चौथी वरीय खिलाड़ी इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानतेरी से होगा। फानतेरी ने भारत की अरुंधति पंटावने को 36 मिनट में 21-1० 21-7 से हराया।
महिला युगल में गुप्ता और पोनप्पा को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पी. मेंगवोंग और किलासू ओ. ने 3० मिनट में 21-14 21-11 से हराया।
पुरुष एकल में के. श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। श्रीकांत ने अपने ही देश के साई प्रणीत को 21-18 2०-22 21-12 से हराया।
प्रणीत को 11वीं वरीयता प्राप्त है जबकि श्रीकांत छठे वरीय खिलाड़ी हैं। प्रणीत और श्रीकांत के बीच इससे पहले तीन बार भिड़ंत हुई थी जिनमें प्रणीत को जीत मिली थी।
पुरुष एकल में भारत के एचएस प्रनॉय को हार मिली है। सातवें वरीय प्रनॉय को मलेशिया के 12वें वरीय जुल्फाल्दी जुल्कीफी ने 47 मिनट में 21-19 21-14 से हराया।
पुरुष युगल में भारत के तरुण कोना तथा जिनसा सान्याल की जोड़ी थाईलैंड की सोंगपोन ए. और पाक्कावत वी. ने 21-14 21-14 से हराया।
मिश्रित युगल में अरुण विष्णु और अपर्णा बालन को चीन की यिल वांग और हुआंग क्वोंग ने 34 मिनट में 21-14 21-12 से हराया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
शब्द ३७६
०124०656
नननन