राष्ट्रीय

मार्च में देशभर में हुई 72 फीसदी अतिरिक्त बारिश : मौसम विभाग

एजेन्सी/  rain-generic_650x400_71457950721नई दिल्ली: मार्च के महीने के दौरान देश में बेमौसम 72 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई जो फसलों को नुकसान पहुंचाएगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक से 18 मार्च के बीच 36 अनुमंडलों में से 26 में अतिरिक्त बारिश हुई है।

इस दौरान केवल एक अनुमंडल में सामान्य वर्षा हुई है। इस समयावधि में संपूर्ण उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में अतिरिक्त वर्षा दर्ज की गई।

पिछले साल मार्च-अप्रैल के दौरान हुई बेमौसम बारिश ने गेंहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया था और इससे उत्पादन में करीब 93.2 लाख टन की कमी हुई थी।

Related Articles

Back to top button