ज्ञान भंडार

शाबाश! उफनते समंदर में जान पर खेलकर दल ने बचायी 7 मछुआरों की जान

एजेन्सी/  ratnagiri_650x400_71458613276रत्नागिरी: महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिले के पास समंदर में डूब रहे 7 मछुआरों और उनकी नाव को भारतीय तटरक्षक दल ने बचा लिया।  तटरक्षक दल के पश्चिमी कमान के प्रवक्ता दीपक शर्मा के मुताबिक, 21 मार्च की दोपहर को मछुआरों की नाव एफबी दुर्गा अम्बिका ने अलर्ट कॉल देकर 26 नॉटिकल  माइल यानी कि तक़रीबन 45 किलोमीटर अंदर गहरे समंदर में एफ बी मेहज के डूबने की सूचना दी थी।


सूचना मिलते ही कोस्ट गॉर्ड ने पहले डोनिएर एयरक्राफ्ट को भेजकर जायजा लिया और आंग्रे पोर्ट से तीव्र गति वाली इंटरसेप्टर बोट  ICGS C 402 को रवाना कर दिया।


उफनते समन्दर में भी तेजी से पहुंचकर कोस्टगार्ड ने न सिर्फ मछुआरों की नाव पर फंसे 7 मछुआरों को बचा लिया बल्कि डूब रही नाव एफ बी मेहज से पानी निकालकर उसे भी खींच कर किनारे पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button