मनोरंजन

पुष्पा 2 के वाइल्डफायर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, जानें कितनी हुई कमाई

नई दिल्‍ली : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म अब 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। मंगलवार तक फिल्म ने 950 करोड़ की कमाई कर ली थी, लेकिन अब एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है जिसमें फिल्म के 100 करोड़ कमाने की बात बताई है।

दरअसल, पुष्पा फिल्म के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट को रीट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 6 दिन में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 सबसे तेजी से 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

बता दें कि पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में कर रही है। मंगलवार की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कमाइ में थोड़ी गिरावट तो आएगी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म अपने नाम रिकॉर्ड हासिल कर लेगी। सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को फिल्म 60-65 करोड़ ग्रॉस कमाई कर लेगी। सोमवार की कमाई से तुलना में मंगलवार को 15-20 प्रतिशत गिरावट आएगी।

पुष्पा के ऑफिशियल पेज पर कई वीडियोज शेयर किए गए हैं मंगलवार रात के शोज के जहां थिएटर के बहार भीड़ नजर आ रही है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। किसी ने लिखा, ना फ्राइडे है, ना वीकेंड है, मंगलवार को फिल्म देखने आ रहे हैं। छुट्टी का दिन नहीं है, छुट्टी मार-मार कर पुष्पा देखने आ रहे। फिल्म का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं क्रिटिक्स से तो दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला ही था।

Related Articles

Back to top button