टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

नए साल में पटनावासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- तेजी से चल रहा है काम

पटना: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने कहा कि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है और सरकार की प्राथमिकता है कि अगले वर्ष अगस्त तक पटनावासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगे। मंत्री नितिन नवीन द्वारा पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह भी मौजूद रहीं।

प्रायरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा
निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आईएसबीटी तक बने प्रायरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है। अब ट्रैक बिछाने और ट्रेन सेट की खरीदारी करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि अगस्त 2025 तक पटनावासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगे। नवीन ने बताया कि पटना मेट्रो के करीब 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद शहरवासी सिर्फ 15 मिनट में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक पहुंच जाएंगे।

पटना की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक का दवाब होगा कम
वहीं, उन्होंने कहा कि मेट्रो का परिचालन होने से पटना की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक का दवाब कम होगा। साथ ही शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। मंत्री द्वारा बैरिया बस स्टैंड के पास बने पटना मेट्रो डिपो का भी निरीक्षण किया गया, जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि डिपो में घुलाई से लेकर मेंटेनेंस तक का काम किया जाएगा। इसके अलावा यहां एक कंट्रोल सिस्टम भी बनाया जाएगा। आप कह सकते है कि यह पू रेपटना मेट्रो का हार्ट होगा। यहां बने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में कंट्रोल सिस्टम, मैनेजमेंट सिस्टम, सिक्योरिटी, ट्रेनिंग सेंटर मौजूद रहेगा। डिपो पर टेस्ट ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा, जहां मेट्रो ट्रायल रन होगा।

Related Articles

Back to top button