उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

संभल में मंदिर-मस्जिद से हटेगा लाउडस्पीकर, पुलिस की धर्म गुरुओं के साथ बैठक में फैसला

नई दिल्ली: संभल जिले में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें धार्मिक स्थलों के बाहर लगे लाउडस्पीकर सर्वसम्मति से हटाने का निर्णय लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने पत्रकारों से कहा, ”हमने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार रखने का निर्णय लिया गया। सभी ने सहमति जताई कि बाहर लगे लाउडस्पीकर हटाकर धार्मिक स्थलों के परिसर के अंदर रखे जाएंगे।”

बैठक में मौजूद रहे मुफ्ती आलम रजा खान नूरी ने कहा, ”बैठक में सभी धर्मों के लोग मौजूद थे और लाउडस्पीकर को लेकर हुई चर्चा पर सभी ने सहमति जताई।”

चामुंडा मंदिर के महंत मुरली सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकर की आवाज बहुत तेज न हो, इस पर सभी ने सहमति जताई। इससे पहले, प्रशासन और पुलिस की टीम ने दीपा सराय इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया और कई कथित अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इसी इलाके में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क का घर भी है।

Related Articles

Back to top button