हिमाचल में बारिश- बर्फबारी के आसार, अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम
नई दिल्ली। पहाड़ों में बर्फबारी का असर अब पंजाब में पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से शीतलहर से सूबा ठिठुर रहा है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में 15 दिसंबर तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, जबकि 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। हिमाचल में मौसम में हुए बदलाव से पंजाब के 6 जिलों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
फरीदकोट 2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा है। हालांकि दिन के पारे में 1 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। वहां 7 जिलों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ है। हिसार व सोनीपत में तो पारा 1.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।उधर, हिमाचल में दो दिन की ब्रेक के बाद मौसम वीरवार से बारिश- बर्फबारी के लिए तैयार है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश में दस्तक देने के कारण होने जा रहा है। इसकी सक्रियता पांच जिलों में देखने को मिलेगी।
इस दौरान लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होगी, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल के बाकी हिस्सों में अगले 7 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। शिमला का न्यूनतम तापमान जहां 1° रिकॉर्ड किया गया था, बुधवार को 3° पहुंच गया। मनाली के तापमान में भी 4° की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बर्फबारी के बाद यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 3° तक पहुंच गया था। बुधवार को यह 1.9° रहा।
पर्यटकों को मिली सोलंगनाला से सिस्सू जाने की परमिशन
बर्फ देखने की चाह लिए मनाली पहुंचे पर्यटकों को बुधवार को प्रशासन ने सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद सैकड़ों पर्यटक वाहन सिस्सू पहुंचे और बर्फ के साथ अठखेलियां की। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह धूप निकलने पर सभी पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला से आगे भेज दिया था।