स्पोर्ट्स

लखनऊ के अक्षय कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में

तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट

लखनऊ : लखनऊ के अक्षय कुमार ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट के चौथे दौर में बेहतरीन खेल दिखाया और जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में कोहली परिवार द्वारा प्रायोजित व ग्रीन बैज़ स्नूकर एकेडमी फैजाबाद रोड लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट के चौथे दौर में लखनऊ के तिग्मांशु सिंह, कंकन शम्सी व अशर अबरार को हार मिली। 6 रेड स्नूकर में भारत के पूर्व नंबर 1 लखनऊ के अक्षय कुमार ने देहरादून के रोहित गर्ब्याल को रोमांचक मैच में 4-3 से शिकस्त दी। इस रोमांचक मैच में दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट रणनीतिक गेमप्ले दिखाते हुए मैच को रोमांचक निर्णायक फ्रेम में में पहुंचा दिया। अक्षय ने अंतिम क्षणों में अक्षय कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की।

पिछले साल यूपी स्टेट चैंपियन रहे मेरठ के शाहज़ेब सैफी ने लखनऊ के अशर अबरार के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दर्ज की। शाहज़ेब ने रोमांचक मुकाबले में शुरू से ही पकड़ बना ली और लगातार 3 फ्रेम हासिल किए। उन्हांने और तीसरे फ्रेम में 122 अंकों का टूर्नामेंट का पहला शतकीय ब्रेक लगाया। उनके सामने वापसी की कवायद में अशर ने बढ़िया रणनीति से शाहज़ेब को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि शाहज़ेब ने संयम के साथ दबदबा बनाते हुए सटीकता का प्रदर्शन किया और मैच को जीत लिया।

एक अन्य मैच में पूर्व 6 रेड स्नूकर विश्व चैंपियन व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लक्ष्मण रावत ने लखनऊ के तिग्मांशु सिंह को 4-0 से हराया। स्नूकर की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्मण रावत ने स्थानीय खिलाड़ी तिग्मांशु सिंह के खिलाफ अपने मैच में दबदबा बनाए रखा। तिग्मांशु के हौसले को लक्ष्मण ने अपने अनुभव से मात दी। लक्ष्मण ने सटीकता के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया और पहले फ्रेम में 41 और चौथे फ्रेम में 51 के ब्रेक के साथ निर्णायक जीत हासिल की।

दिल्ली के लव कुकरेजा ने लखनऊ के सीनियर प्लेयर कंकन शम्सी को 4-1 से हराया। लव ने 53 और 44 अंकों के कुछ प्रभावशाली ब्रेक के बावजूद कंकन पर दबाव बनाते हुए मैच को अधिकांश समय अपने नियंत्रण में रखा। लव ने तकनीक और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंततः अंतिम फ्रेम में 55 अंकों के ब्रेक के साथ जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button