करिअरटॉप न्यूज़

BPSC 70वीं PT की परीक्षा आज, आयोग 3 घंटे पहले इस तरीके से तय करेगा प्रश्नपत्र

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर यानी आज प्रदेश के सभी जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं परीक्षा में गड़बड़ी में रोक लगाने के लिए एक प्रशन पत्रों का चुनाव एक नए तरीके से करेगा। इस संबंध में आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने बताया है कि परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

3 घंटे पहले लॉटरी के खेल से तय होगा प्रश्न पत्र
आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए हैं और परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले ही यह तय किया जाएगा कि किस सेट का प्रश्न पत्र किस केंद्र पर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे। यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा।

25 हजार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं ताकि कोई भी नकल न कर सके। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक और आइरिस स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आएंगे। इससे भी उनकी जांच होगी।

साइबर पुलिस कर रही जांच
बीपीएससी चेयरमैन ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थीं। आयोग इन अफवाहों को फैलाने वालों की पहचान कर रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें अभ्यर्थियों को भ्रमित करती हैं और परीक्षा के माहौल को खराब करती हैं।

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम
चेयरमैन ने बताया कि मंगलवार से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। इनमें कृषि विभाग की परीक्षा और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम भी शामिल हैं। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम कई चरण में आएंगे।

जरूरी दिशा-निर्देश
केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचे। गेट बंद होने के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड और आधार कार्ड या वोटर आईडी साथ लेकर जाएं। केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना मना है। नियम का उल्लंघन करने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

अब तक की सबसे बड़ी भर्ती
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज यानी 13 दिसंबर को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 36 जिलों में बनाए गए 912 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। करीब 4.80 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। PT परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। राजधानी पटना में 60 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। बता दें, पहली बार आयोग द्वारा 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है।

Related Articles

Back to top button