मध्य प्रदेशराज्य

गुना में दो सगे भाइयों को बुआ के लड़कों ने उतार दिया मौत के घाट, तीसरे ने भाग कर बचाई जान

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने 2 सगे भाईयों पर लाठी, सब्बल और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपियों ने 2 सगे भाईयों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया, जबकि सबसे छोटे भाई ने किसी तरह भाग कर जान बचाई है। दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात रविवार शाम लगभग 7.30 बजे फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतलीमार में सामने आई है। बताया जा रहा है कि ग्राम खोरी निवासी बारेला समाज के प्रताप, बबलू और अनिल बारेला अपने खेत पर सो रहे थे। इसी दौरान उनकी बुआ के लड़के सुरप सिंह, गंदास, प्रहलाद, ब्यार सिंह निवासी पतलीमार ने अचानक उनपर हमला कर दिया। तीनों भाईयों ने बचने के लिए संघर्ष किया, लेकिन चारों आरोपियों ने प्रताप और बबलू को हथियारों से जख्मी कर हत्या कर दी। जबकि अनिल बारेला किसी तरह भाग निकला।

अनिल ने हत्याकांड की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले आरोपी सुरप सिंह का विवाद बब्लू बारेला के साथ हुआ था। मृतक के भाई का दावा है कि बब्लू अपने टपरी में सो रहा था तभी सुरप उसे चुपके से देख रहा था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई थी। इस घटना के एक सप्ताह बाद आरोपियों ने एकराय होकर हमला बोल दिया और इस वीभत्स घटनाक्रम को अंजाम दिया है। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह जिला अस्पताल में किया गया है। फतेहगढ़ पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मेढिय़ा कृषक हैं आरोपी और मृतक हत्या को अंजाम देने वाले चारों आरोपी मृतकों की बुआ के लड़के हैं। उनका खेत भी पतलीमार में मृतकों की मेढ़ से सटकर लगा हुआ है। रविवार को चारों आरोपी अपने ट्यूबवैल से पानी की मोटर निकाल रहे थे। इसी बीच रोजाना की तरह मृतक और उनका तीसरा भाई अपने खेत पर आकर सो रहे थे। उन्हें भनक नहीं थी कि आरोपी उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं। चारों ने एकदम से हमला बोल दिया। कोई कुछ समझ पाता। इससे पहले पहले ही दो भाईयों को जख्मी कर दिया गया और अगला वार करते ही उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button