
ऊर्जा संरक्षण समय की जरूरत, छात्र इसकी आदत बनाएं : प्रो.भरतराज सिंह
SMS में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), लखनऊ में एनर्जी कन्जर्वेशन डे 14 दिसंबर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकायाध्यक्ष शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक तथा छात्रों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में संस्थान के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. (डॉ.) भरतराज सिंह ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व एवं आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान में 275 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित है जो न सिर्फ संस्थान की आवश्यकता को पूरा करता है अपितु अतिरिक्त ऊर्जा सरकार को प्रदान भी करता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण समय की जरूरत है। सभी छात्रों को ऊर्जा संरक्षण की आदत बनानी चाहिए।

कार्यक्रम में संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शरद सिंह निदेशक, डॉ. आशीष भटनागर, निदेशक (प्रशासन) डॉ. जगदीश सिंह, एसोसियेट डायरेक्टर, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.के. सिंह डीन इंजीनियरिंग डॉ. हेमन्त कुमार सिंह, चेयरमैन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल डॉ. ओम प्रकाश व शिक्षकगण तथा छात्र/छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। शरद सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्थान ऊर्जा संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त भारत बनाने में विभिन्न प्रकार की गोष्ठियों एवं अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन कर अपना सहयोग देता रहता है।