अन्तर्राष्ट्रीय

रुस में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक मासूम समेत 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली: रुस के रिल्स्क में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई है। रूस के कुस्कर् क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्टाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले श्री खिनश्टाइन ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रिल्स्क शहर पर मिसाइल हमला किया। बाद में रूसी जांच समिति ने आज कहा कि उसने रिल्स्क शहर पर यूक्रेनी हमलों को लेकर आतंकवादी हमले के आरोपों पर आपराधिक मामला खोला है।

खिनश्टाइन ने टेलीग्राम पर कहा‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। 13 वर्षीय बच्चे समेत दस लोग घायल हो गए हैं जिन्हें रिल्स्क के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाया गया। वे सभी चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उनकी चोटें मामूली बताई गई हैं।‘’ गवर्नर ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम करना जारी रखे हुए हैं और विशेषज्ञ नुकसान का आकलन कर रहे हैं एवं पीड़तिों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button