केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, कर दिया अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान
कहा- संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद के मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा
नई दिल्ली: अम्बेडकर को लेकर चल रहे ताजा विवाद में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दलित कार्ड खेला है। उन्होंने शनिवार को अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए। संसद में डा अम्बेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा मचा है। संसद में शाह ने का था “अभी एक फैशन हो गया है, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।” इस बयान को विपक्ष तोड़ मरोड़ कर प्रसारित कर रहा है। शाह के इस बयान से सभी दलित संगठन नाराज है। कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मौके का फायदा उठाते हुए अम्बेडकर के नाम पर एक स्कॉलरशिप का ही ऐलान कर दिया। केजरीवाल ने स्कॉलरशिप लॉन्च करते हुए कहा कि तीन दिन पहले अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे. संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद के मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा।
बता दें बहुत जल्द दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी वोटरों को लुभाने में लगी है। आप ने अपना चुनावी पिटारा खोल दिया है। पहले महिलाएं फिर बुजुर्ग और अब बच्चों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवल ने ये बड़ी घोषणा की है। उन्होंने आगे कहा, ”आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं। इस स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले बस उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।”