सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसकर बुरे फंसे कवि कुमार विश्वास, कांग्रेस ने कहा ये कवि की घटिया सोच है
लखनऊ: नेता व पूर्व अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी व चर्चित फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तंज कसकर कवि कुमार विश्वास नए विवाद में फंस गए हैं। कुमार ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कहा-”अपने बच्चों को रामायण पढ़वाइए और गीता सुनवाइए। अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए”, कवि कुमार विश्वास का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान पर कुमार को काफी लनतें सुनने को मिल रही हैं। इस बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधा है। बताते चलें शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है और KBC के एक शो में सोनाक्षी सिन्हा ने राम के भाई लक्ष्मण से जुड़े संजीवनी बूटी के सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।
कांग्रेस ने कहा ये घटिया सोच है
सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार के इस बयान को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर घटिया तंज बताया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,’अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है।’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा,’कुमार विश्वासजी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है, उसे भी उजागर कर दिया।आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा। क्या लड़की कोई समान है, जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा ? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?’ सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा,’विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है. कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता और 2024 के भारत में आप अपनी मर्जी से शादी करने पर परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं!? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि जिससे उसकी मर्जी हो उससे वह विवाह करे? या कौन क्या खायेगा, क्या पहनेगा, किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा। इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे?’
अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 22, 2024
ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है
कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर…
कुमार की परवरिश पर उठाया सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा,’वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए, जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें- यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे। आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हाजी को जरूरत है, ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनकाब जरूर कर देती है।ना श्रीराम किसी की बपौती हैं, ना रामायण, ना उससे जुड़ा कोई नाम।’
कुमार के बयान पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है।
उमेश यादव ने एक्स पर लिखा- अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है। कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया। आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’. क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे? विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है। कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता।
लंपट कवि कुमार विश्वास का ये कटाक्ष बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर है, जिसने एक्टर ज़हीर इकबाल से शादी की है. लंपट कवि के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा को ज़हीर इकबाल उठा कर ले गया. नफरत इस देश की मुख्यधारा बन गई है. 🤮
— Abhishek (@AbhishekSay) December 22, 2024
संदर्भ: शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है, और KBC के… pic.twitter.com/XqrpaOVH7x
अभिषेक ने एक्स पर कहा- लंपट कवि कुमार विश्वास का ये कटाक्ष बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर है, जिसने एक्टर ज़हीर इकबाल से शादी की है।लंपट कवि के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा को ज़हीर इकबाल उठा कर ले गया। नफरत इस देश की मुख्यधारा बन गई है।