
लखनऊ। सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री सोमवार अपराह्न 03:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे। अगले दिन 24 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष में सुबह 11:00 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ में शामिल होंगे।
दोपहर 12:30 बजे कैंट दिलकुशा लॉन में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे। शाम 5:30 बजे अटल कन्वेंशन सेंटर चौक में आयोजित काव्य पाठ में हिस्सा लेंगे। 25 दिसंबर को सुबह 10:45 पर लोकभवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
उसके बाद लोक भवन में ही 11:00 से आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12: 15 बजे चौक कुड़िया घाट पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:15 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 1:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।