व्यापार

मशहूर दही ब्रांड एपिगेमिया के फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली : मशहूर दही ब्रांड एपिगेमिया के फाउंडर रोहन मीरचंदानी का शनिवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 41 वर्ष के थे। ड्रम्स फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (यह ग्रीक योगर्ट और जूस के लिए मशहूर हेल्दी फूड ब्रांड का मालिक है) ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। सथ ही मीडिया और जनता से इस कठिन समय के दौरान मीरचंदानी के परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को साझा किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, “गहरे दुख के साथ ड्रम फूड इंटरनेशनल अपने प्रिय फाउंडर रोहन मीरचंदानी के असामयिक निधन की पुष्टि करता है, जिन्हें कल (शनिवार) अचानक दिल का दौरा पड़ा था। फाउंडर मेंबर और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अंकुर गोयल और को-फाउंडर और निदेशक उदय ठक्कर ने एक संयुक्त बयान में मीरचंदानी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया है कि वे कंपनी को आगे ले जाने में साथी के सपने को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं।

प्रेस नोट में कहा गया है, “एपिगेमिया परिवार में हम सभी इस नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करेंगे। रोहन हमारे गुरु, दोस्त और लीडर थे। उनके सपने को ताकत और जोश के साथ आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प है। रोहन की दृष्टि और मूल्य हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे क्योंकि हम उनके द्वारा बनाए गए फाउंडेशन का सम्मान करने के लिए मिलकर काम करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका सपना फलता-फूलता रहे।”

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राधिका गुप्ता ने रविवार को रोहन मीरचंदानी की महज 42 साल की उम्र में मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। गुप्ता ने दिल के दौरे या तनाव से संबंधित समस्याओं के कारण 40 से 50 वर्ष के लोगों की इतनी अधिक मौतों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर भी प्रकाश डाला। गुप्ता ने प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “मुझे पता है कि 40 और 50 की उम्र में दिल के दौरे और तनाव संबंधी बीमारियों के कारण जान गंवाने वाले बहुत से लोगों की कहानियां देखना दिल दहला देने वाला है। यह आपको कई चीजों पर सवाल उठाने पर मजबूर करता है।”

बता दें कि एपिगेमिया एक युवा पसंदीदा स्नैक ब्रांड है जो स्वस्थ स्नैक्स और सुविधाजनक फूड प्रोडक्ट बेचता है। कंपनी दही, मिल्कशेक, बादाम पेय, स्मूदी, पनीर और फ्लेवर्ड योगहर्ट्स बेचती है। कंपनी का यह भी दावा है कि उसके प्रोडक्ट प्रिजर्वेटिव, प्लांट बेस्ड, लैक्टोज फ्री आदि हैं। ब्रांड ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नामक एक मूल कंपनी द्वारा चलाया जाता है। बता दें कि दीपिका पादुकोण एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं। इसके अलावा फ्रांसीसी डेयरी प्रमुख डैनोन और बेल्जियम के निवेशक वर्लिनवेस्ट सभी का निवेश है।

Related Articles

Back to top button