टॉप न्यूज़राज्य
हिमाचल के मनाली में भीषण ट्रैफिक जाम, अटल टनल में फंसी 1000 से ज्यादा गाड़ियां, बर्फबारी ने मुश्किलों को बढ़ाया
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल में 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं, इस वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा चुका है। लगातार हो रही बर्फबारी ने भी मुश्किल को और ज्यादा बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि स्नोफॉल की वजह से कई गाड़ियां फिसली भी हैं, उस वजह से भी हालात ज्यादा चिंताजनक बन गए। इस समय फंसी गाड़ियों को निकालने की कोशिश जारी है।
डीएसपी मनाली, एसडीएम मनाली और एसएचओ मनाली पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं और जाम खुलवाने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल के कई जिलों में मौसम काफी खराब है। इस समय भीषण बर्फबारी और बारिश भी हो रही है। जगह-जगह बर्फ जमी हुई है। शिमला और मनाली में भी बर्फबारी हो रही है। सड़क पर सफेद चादर बिछ गई है। ऐसे में गाड़ियां रास्ते में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। जस की तस खड़ी हैं। बर्फ को सड़क से हटाया जा रहा है।