बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं सीएमएस के छात्र : न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित
गोल्फसिटी कैम्पस का एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फसिटी कैम्पस द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह’ का भव्य आयोजन सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित, पूर्व जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं विशिष्टि अतिथि प्रदीप दुबे, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, उ.प्र. विधानसभा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने संबोधन में न्यायमूर्ति सुश्री दीक्षित ने कहा कि सीएमएस छात्र प्रतिभा के धनी हैं। परिवार में एकता का वातावरण ही सामाजिक एकता का कारण बनता है, ऐसे में जरूरी है कि भावी पीढ़ी बड़े-बुजुर्गों की महत्ता को समझे व उन्हें सम्मान देना सीखे। सीएमएस प्रबन्धक प्रो.गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर छात्रों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है।
इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने समूह गान, डान्स-ड्रामा, नृत्य नाटिका, टॉक शो, कव्वाली, लोक नृत्य एवं क्रिसमस उत्सव आदि विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा अनेकता में एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। सी.एम.एस. गोल्फ सिटी कैम्पस की प्रधानाचार्या रीमा सेठी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है।