मध्य प्रदेशराज्य

चलती कार में लगी भीषण आग, दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां चलती कार में आग लगने से कार चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। फायर ब्रिगेड और पुलिस जबतक मौके पर पहुंची तब तक ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसवाड़ा गांव में हुई।

सिंघाना पुलिस के उपनिरीक्षक प्रकाश सरोटे ने बताया, “पत्थर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। चालक वाहन से बाहर नहीं निकल सका और जलने से उसकी मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि चालक का शरीर पूरी तरह जल गया और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सरोटे ने बताया कि कार कोठड़ा गांव निवासी नानूराम प्रजापत के नाम पर पंजीकृत है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी वाहन के करीब नहीं जा सका।

Related Articles

Back to top button