आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से की मुलाकात, राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर की चर्चा
नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य की प्रमुख परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता मांगी तथा प्रस्तावित आर्सेलर मित्तल इस्पात संयंत्र पर भी चर्चा की। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख नायडू ने 45 मिनट की मुलाकात के दौरान पोलावरम सिंचाई परियोजना और राजधानी शहर अमरावती के विकास के लिए वित्तीय सहायता देने के वास्ते मोदी को धन्यवाद दिया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं पर काम फिर शुरू हो गया है। नायडू ने राज्य के सामने मौजूद वित्तीय चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें पिछली सरकार द्वारा 94 केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के धन का अन्यत्र इस्तेमाल शामिल है। उन्होंने राज्य के लिए विशेष सहायता का अनुरोध किया। प्रस्तावित आर्सेलर मित्तल इस्पात संयंत्र के संबंध में नायडू ने कच्चे माल की आपूर्ति के लिए केंद्रीय सहायता और शीघ्र मंजूरी का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत’ कार्यक्रम के अनुरूप ‘स्वर्णांध्र विजन-2047′ दस्तावेज प्रस्तुत किया। उन्होंने आगामी शिलान्यास समारोहों और परियोजनाओं के उद्घाटनों की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। बाद में नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की और विभिन्न मदों के तहत धनराशि जारी करने की मांग की।