अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान : सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में 13 आतंकियों को मार गिराया, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

नई दिल्ली : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 13 आतंकियों को बुधवार को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मार गिराया. सेना के मीडिया विंग के एक बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 24-25 दिसंबर को टीटीपी आतंकियों की कथित मौजूदगी पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरोगा में एक अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए.

बयान में कहा गया कि आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. यह अभियान शनिवार को दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन में एक चेकपोस्ट पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 16 सैनिकों के मारे जाने के बाद चलाया गया. बयान में कहा गया कि टीटीपी आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और साथ ही निर्दोष नागरिकों की हत्या भी करते रहे हैं.

अफगान तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान के पूर्वी पकटिका प्रांत में मंगलवार को पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा की गई बमबारी में 46 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश बच्चे और महिलाएं थीं. अफगान तालिबान का कहना है कि वे इसका जवाब देंगे. रॉयटर्स के मुताबिक तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने बताया कि अफगानिस्तान में चार स्थानों पर बमबारी हुई. इसमें छह लोग घायल भी हुए हैं. राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने कहा कि अफगानिस्तान इस क्रूर कृत्य को सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का घोर उल्लंघन मानता है और इसका जवाब दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button