
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर अपना एक लोकसभा उम्मीदवार बदला है। इस बार पार्टी ने सहारनपुर सीट से पहले घोषित प्रत्याशी को बदलकर रशीद मसूद के बेटे शादान मसूद को उम्मीदवार बनाया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रामगोपाल यादव की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सपा के सहारनपुर से लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद की जगह अब रशीद मसूद के बेटे शादान मसूद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है। अब शादान मसूद पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे।