स्पोर्ट्स

यूपी ने किया कमजोर मिजोरम का शिकार, रितुराज और सिद्धार्थ के शतक ने दिलाई 285 रनों से जीत

  • यूपी के जो बल्लेबाज रणजी में नहीं चमके अब अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में अपनी धमक दिखा रहे

कानपुर (संजीव मिश्र)। यूपी के जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हो गए वे अब बीसीसीआई की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे वन डे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। शुक्रवार को ग्रुप ए के एक मुकाबले में कप्तान रितुराज शर्मा और सिद्धार्थ यादव ने शतकीय पारियां खेलकर यूपी को मिजोरम की कमजोर टीम के खिलाफ 285 रनों के भारी अंतर से जीत दिलाई।

वडोदरा के दर्शनम स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन अकादमी में हुए इस मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मिजोरम की टीम 29.5 ओवर में 123 रन बनाकर आउट हो गई। ननफेला ने अकेले दम संघर्ष करके 75 रन न बनाए होते तो मिजोरम का हाल और बुरा हो सकता था। यूपी के लिए रिषभ बंसल ने 4 और कुनाल त्यागी ने 3 विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी टीम के लिए कप्तान रितुराज शर्मा ने 10 छक्के और 14 चौक्के जड़ 118 गेंदों पर 168 रन बनाए, जबकि सिद्धार्थ यादव ने 9 छक्के और 8 चौक्कों की मदद से 66 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए। इसके अलावा दो शतकीय साझेदारियां भी हुईं। रितुराज ने पहले तो स्वास्तिक चिकारा (57) के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 रन और फिर सिद्धार्थ यादव के साथ चौथे विकेट पर 117 रनों की साझेदारी की। इस मुकाबले में टॉप फॉर्म में चल रहे समीर रिजवी को आराम दिया गया। यूपी ग्रुप ए में फिलहाल 20 अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर है। गुजरात (28) पहले और हिमाचल प्रदेश (24) दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button